करवा चौथ के मौके पर हर एक लेडीज की कोशिश होती है सबसे अलग और खूबसूरत नजर आने की, लेकिन इसके लिए सिर्फ महंगी साड़ी खरीद लेने, पॉर्लर जाकर मेकअप करवा लेने भर से बात नहीं बनने वाली। आज यानी 20 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा है, तो कैसे आप पा सकती हैं इस मौके पर सिर्फ पति ही नहीं, दूसरों की भी अटेंशन, जान लें इसके टिप्स।
दुपट्टे की स्टाइलिंग
अगर आप करवा चौथ में अपनी शादी वाला ही लहंगा पहनने वाली हैं, तो अपनी चुन्नी को थोड़ा अलग तरीके से कैरी कर सकती हैं। आप इसे साड़ी के पल्लू की तरह ले सकती हैं। इसके अलावा आप दुपट्टे के दोनों साइड़ को जोड़कर एक सेफ्टी पिन लगाकर उसे श्रग जैसा लुक दे सकती हैं। लहंगे में भी वेस्टर्न लुक मिलेगा।
मिक्स्ड फूल
गजरा सिर्फ बालों में ही अच्छा नहीं लगता, बल्कि इसे आप चोटी या खुले बालों में भी सजाकर खूबसूरत नजर आ सकती हैं। गजरे के लिए गुलाब के फूलों के अलावा बेला, गेंदे और भी कई तरह के फूल आते हैं उनका भी इस्तेमाल कर सकती हैं। मिक्स फूलों से बना गजरा, एक रंग के फूलों वाले गजरे से कहीं ज्यादा अच्छा लगता है।
लिप कलर को रखें बोल्ड
करवा चौथ के लिए इतनी मेहनत से रेडी हुई हों और ऐसे में फोटो अच्छी न आए, तो पूरा मूड खराब हो जाता है। इसके लिए सिर्फ लाइट को दोष देना सही नहीं, मेकअप पर भी ध्यान देना जरूरी है। मेकअप थोड़ा सा लाउड किया जा सकता है और अगर आप बहुत सारा मेकअप नहीं करती, तो कम से कम लिपस्टिक तो डार्क ही लगाएं।
नथ से बनाएं खास
शादी, फेस्टिवल में साड़ी, मेकअप और हेयरस्टाइल ज्यादातर महिलाएं इन्हीं चीजों के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं, लेकिन अगर आप करवाचौथ पर बाकी लेडीज से थोड़ा अलग नजर आना चाहती हैं, तो ज्वैलरी के साथ एक्सपेरिमेंट करें। नथ को साज-श्रृंगार में एड करें। देखें कैसे सेकेंड्स में बदल जाएगा आपका लुक।