Jan 22, 9:23 pm

कॉलेज से लेकर अस्पताल तक में कर सकते हैं नौकरी, हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स करके

hospital management course benefits

हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के अंतर्गत हॉस्पिटल मैनेजमेंट आता है। जिसका काम अस्पताल की सारी अरेंजमेंट्स की निगरानी करता होता है। इसके साथ ही वहां आने वाले मरीजों और साथ ही साथ कर्मचारियों को भी किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इनका ही काम होता है। अब अगर बात करें इसमें एंट्री के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए, तो आपको बता दें कि इसमें करियर बनाने के लिए 12वीं में साइंस सबजेक्ट में अच्छे मार्क्स होने चाहिए। उसके बाद आप हॉस्पिटल मैनेजमेंट से जुड़े किसी कॉलेज में ग्रेजुएशन कर सकते हैं और फिर मास्टर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन और एमबीए इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कैट, मैट, जीमेट, सीमेट जैसी प्रवेश परिक्षाएं पास करनी होंगी।

टॉप एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन

  1. दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
  2. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
  3. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्वर
  4. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड मैनेजमेंट, कोलकाता

क्या-क्या कोर्सेज कर सकते हैं?

  1. बैचलर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन
  2. एमबीए इन हेल्थ केयर मैनेजमेंट
  3. डिप्लोमा इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट
  4. पीजी डिप्लोमा इन इमरजेंसी मेडिसिन
  5. पीजी डिप्लोमा इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन

किस तरह के स्कोप हैं?

  1. प्राइवेट और सरकारी दोनों क्षेत्रों में काम कर सकते हैें।
  2. अस्पताल, परामर्श केंद्र, क्लीनिक, कॉलेज, स्वास्थ्य एजेंसियों और संगठनों में आसानी से नौकरी मिल जाती है।
  3. इसके अलावा हेल्थकेयर फाइनेंस मैनेजर, मेडिकल और हेल्थ सर्विस मैनेजर, मेडिकल डायरेक्टर जैसे पदोंं पर कार्य कर सकते हैं।