Jan 22, 9:06 pm

सर्दियों में त्वचा को कोमल और चमकदार बनाए रखने के लिए ट्राई करें ये देसी घरेलू नुस्खे

skin care natural remedies

सर्दियों ने दस्तक दे दी है। जहां कुछ मामलों में ये सीजन बेस्ट होता है, तो वहीं कुछ मामलों में खराब। खाने-पीने की मामले में सर्दियों में सबसे ज्यादा ऑप्शन्स अवेलेबल होते हैं, लेकिन वहीं इस मौसम में स्किन बहुत ड्राई रहने लगती है। ड्राईनेस की वजह से वो फटने लगती है और दर्द भी होता है। बच्चों से लेकर बड़े तक स्किन की समस्या से जूझते हैं। हालांकि इस मौसम में गुलाब जल, ग्लिसरीन, बादाम तेल जैसे कई ऑप्शन्स हैं, जिनके रोजाना इस्तेमाल से आप स्किन से जुड़ी समस्याओं से बचे रह सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप कील-मुंहासों, दाग-धब्बों और रिंकल्स से भी दूर रहना चाहते हैं, तो यहां दिए गए घरेलू नुस्खों को कर सकते हैें ट्राई।

कच्चे दूध और नारियल तेल का इस्तेमाल

त्वचा को साफ रखना बेहद जरूरी है। जिसके लिए आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। कच्चे दूध में कॉफी पाउडर और सी सॉल्ट मिला लें। अगर स्किन बहुत ड्राई लग रही है, तो बादाम या नारियल तेल नहाने के तुरंत बाद लगाएं, ये बिल्कुल मॉयश्चराइजर की तरह काम करता है। साथ ही स्किन का ग्लो भी बढ़ता है।

शहद दूध और हल्दी

चेहरे के साथ हाथ और पैरों की भी स्किन फटने लगती है। इस समस्या को दूर करने के लिए शहद, दूध और हल्दी को एक साथ मिलाकर उसका इस्तेमाल कर सकती हैं। यह पेस्ट रूखापन तो दूर करेगा ही साथ ही एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर यह पेस्ट फ्री रेडिकल्स की प्रॉब्लम का भी कारगर इलाज है।

एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन

ठंडी हवाएं त्वचा की नमी चुरा लेती हैं। ऐसे में त्वचा की नमी को बरकरार रखने के लिए एलोवेरा जेल में ग्लिसरीन मिक्स करके लगाएं। चाहें तो इसमें थोड़ी मात्रा में बादाम तेल भी मिला सकती हैं। सर्दियों में एलोवेरा जेल को सीधे चेहरे पर लगाने से बचना चाहिए।

बादाम तेल और दही

बादाम तेल में दही मिलाकर लगाने से भी स्किन कोमल और चमकदार होती है। इस पेस्ट से स्किन की हल्के हाथों से मसाज करें और उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। चमक उठेगी स्किन।