Jan 23, 2:14 am

हर मौके पर खास और अलग नजर आने के लिए ट्राई करें ये ज्वैलरीज़

trendy jewellery

बदलते ट्रेंड के साथ हम अपने वॉर्डरोब, मेकअप के तरीके और फुटवेयर्स में तो बदलाव कर लेते हैं, लेकिन ज्वैलरी पर खास ध्यान नहीं जाता, जबकि ये भी बाकी चीजों जितनी ही जरूरी है। वैसे ज्वैलरी की खरीददारी में ट्रेंड के अलावा मौसम और ओकेजन का भी ध्यान रखना जरूरी है। जैसा कि सर्दियों का मौसम आने वाला है और इन महीनों में शादी-ब्याह भी खूब होते हैं, तो उस हिसाब से अपने ज्वैलरी सेक्शन को अपडेट करें जिससे आप हर एक फंक्शन में नजर आ सकती हैं एकदम हटके। मिक्स एंड मैच, लाइट और वाइब्रेंट ज्वैलरीज को दें खासतौर से जगह।

इयर कफ ट्राई करें

झुमके या इयरकफ ऐसे ऑप्शन्स हैं, जिनके साथ आप नेकलेस, ब्रेसलेट न भी पहनें, तो लुक अधूरा नहीं लगेगा। सबसे खास बात कि इसे किसी एक कान में पहना जाता है, लेकिन कहीं से ये खराब नहीं लगते, बल्कि मॉर्डन लुक देते हैं। इयर कफ कई सारे स्टाइल में आते है। लाइट और मिनिमलिस्ट से लेकर बोल्ड और स्टेटमेंट पीस कुछ भी आप अपने हिसाब से चुन सकती हैं।

मिक्समैच का है ट्रेंड

पहले जहां महिलाएं साड़ी हो, सूट या फिर लहंगा, सबके साथ गोल्ड की ही ज्वैलरी पहनती थी, वहीं अब ट्रेंड है मिक्स एंड मैच का। अपने ज्वैलरी कलक्शन में इस तरह की ज्वैलरीज को भी शामिल करें। कलरफुल आउटफिट के साथ उसी से मैच करता हुआ नेकलेस, इयररिंग्स और रिंग्स पहनकर लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं। स्टोन, फैब्रिक वाली कलरफुल ज्वैलरीज में अलग भी नजर आएंगी और खूबसूरत भी।

स्टोन ज्वैलरी है अच्छा ऑप्शन

अपने ज्वैलरी बॉक्स में स्टोन की ज्वलैरीज को भी शामिल करें। जो आपको रिच एंड रॉयल लुक देता है। एमरल्ड, रूबी, मूंगा या कोरल जैसे जेमस्टोन्स वाले पीस चुनें। इन कलरफुल स्टोन से सजी अंगूठी हो या हार, बना देंगे आपके लुक को शानदार।